सेंट् जोहानस इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया "नेशनल डॉक्टर्स डे
आवाज कोकणचा /पनवेल प्रतिनिधि:
१ जुलाई , २०२२
सें
ट् जोहानस इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया "नेशनल डॉक्टर्स डे "
सेवियर ऑफ़ ह्यूमैनिटी "मानवता के रक्षक " हमारे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सकों के सम्मान में आज बड़े उत्साह के साथ सेंट् जोहानस इंटरनेशनल स्कूल, कोलखे , पनवेल , नवी मुंबई ने मनाया "नेशनल डॉक्टर्स डे "। इस कार्यक्रम के सुअवसर पर पत्रकार उत्कर्ष समिती महाराष्ट्र के अध्यक्ष एवं समाजसेवी डॉ. अशोक म्हात्रे , डॉ. वैभव मोकल, डॉ. सागर ठाकुर तथा डॉ. वैभव पाटिल तथा बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च मुंबई डायोसिस के धर्माध्यक्ष 'हिज ग्रेस मार्टिन मोर अप्रेम ' जी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का आरम्भ सेंट् जोहानस इंटरनेशनल स्कूल कोलखे , पनवेल के मैनेजर रेव. फादर संकेत मसीह ने "नेशनल डॉक्टर्स डे " के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रथम बार १९९१ में 'डॉ. बिधान चंद्र रॉय' जो पश्चिम बंगाल के भूतपूर्व मुख्य मंत्री रहे के सम्मान में "नेशनल डॉक्टर्स डे " मनाया गया था । तब से प्रतिवर्ष १ जुलाई को भारतवर्ष में चिकत्स्कों के द्वारा दिन रात अथक परिश्रम तथा मानवता को स्वस्थ रखने हेतु उनकी सेवा के लिए उन्हें सम्मान देने हेतु "नेशनल डॉक्टर्स डे " मनाया जाता है ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. अशोक म्हात्रे , डॉ. वैभव मोकल, डॉ. सागर ठाकुर तथा डॉ. वैभव पाटिल का स्वागत उन्हें 'तुलसी के पौधे' (होली बासिल ) देकर किया गया , जो अपने आप में ही एक अनोखी पहल तथा समाज के लिए प्रकृति के संरक्षण हेतु एक अमूल्य सन्देश है ।
बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च मुंबई डायोसिस के धर्माध्यक्ष 'हिज ग्रेस मार्टिन मोर अप्रेम ' जी के द्वारा उपस्थित चिकत्सकों को बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च के माननीय मेट्रोपोलिटन "मोरान मो अथनेशियश" के द्वारा सम्पूर्ण मानवता के हित के लिए लिखित किताब "पावर ऑफ़ लव्ह" सप्रेम भेट किया गया ।
उपस्थित डॉक्टरोने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के बच्चों तथा अभिभावकों को परामर्श दिया " कि वे अपने बच्चों को फ़ास्ट फ़ूड जैसे मैगी , बिस्किट , पिज़्ज़ा , कुरकुरे इत्यादि के सेवन से दूर रखें , क्योकि इनसे बच्चे बीमार होते है , बजाय इन सबके अपने बच्चों को रोटी -सब्जी , फल खिलाएं । जिससे बच्चे स्वस्थ रहकर अच्छी पढ़ाई कर अपने जीवन में सफल होंगे ।
उपस्थित चिकत्सकों द्वारा "नेशनल डॉक्टर्स डे " के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए सेंट् जोहानस इंटरनेशनल स्कूल की अत्यंत सराहना की तथा साथ ही उन्होंने यह प्रॉमिस किया की स्कूल के बच्चो के लिए वे "मेडिकल कैंप" का आयोजन भी करेंगे ।
क्रायक्रम के अंत में बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च मुंबई डायोसिस के धर्माध्यक्ष (बिशप ) 'हिज ग्रेस मार्टिन मोर अप्रेम ' जी ने कोविड१९ महामारी के दौरान मानवता के रक्षकों और उन चिकित्सकों को याद कर जिन्होंने कोविड से लड़ते हुए अपने जीवन की कुर्बानी दे दी उनके प्रति आभार व्यक्त किया ।
यह भी बताया कि प्रभु यीशु मसीह के द्वारा अपने शिष्यों को दी गई आज्ञा - "...बीमारों को चंगा करो ...तुमने सेत मैत पाया है सेत मैत दो " हमारे चिकित्सकों द्वारा पूरा किया जा रहा है । अंत में उनकी प्रार्थना तथा सेंट जोहेन्नेस इंटरनेशनल स्कूल कि प्रिंसिपल श्रीमती सुसन थॉमस द्वारा धन्यवाद के शब्दों के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
इस कार्यक्रम के दौरान श्री जयेश भाई परमार , बीजू भाई , महेश भाई , रमेश भाई, सिस्टर तिलोत्तमा , स्कूल की शिक्षिकायें , स्टाफ तथा स्कूल के बच्चों के साथ उनके अभिभावकों कि उपस्थित रही । कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन सें जोहानस इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजर रेव. फादर संकेत मसीह के द्वारा किया गया ।
Comments
Post a Comment