आवाज कोकणचा / नवी मुंबई
12 ऑगस्ट 22 / डॉ. मृत्युंजय कुमार पांडे
सेंट विल्फ्रेड ग्रुप ऑफ कालेज,पनवेल ने अमृत महोत्सव एवम हर घर तिरंगा अभियान चलाया*
आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर जहां देश अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं सेंट्रल फ्रेंड ग्रुप ऑफ कॉलेज पनवेल विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय केआर्किटेक्चर विभाग, छत्रपति शिवाजी महाराज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, सेंट विल्फ्रेड कालेज आर्ट ,कॉमर्स और साइंस एवम सैंट विलफ्रेड कॉलेज ऑफ लॉ सामूहिक रूप से पनवेल स्थित ओरायन मॉल से मार्च प्रारंभ किया और करनाला स्पोर्ट्स ग्राउंड तक समापन किया। इस मार्च का उद्देश्य हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करना था ।मार्च में लगभग 400 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बारिश के बावजूद भी छात्र छात्राओं का जोश देखते बना, मार्च के अंत में विधि विभाग के प्राचार्य डॉ मृत्युंजय पाण्डेय छात्रों को संदेश दिया देश प्रेम हममें स्वभावत निहित होना चाहिए। वही छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र दुबे ने देश की एकता अखंडता की बात कही ।आर्ट साइंस एंड कॉमर्स के प्रचार डॉ अनुरुद्ध ऋषि ने देश के प्रति प्रेम का संदेश दिया । सेंट विल्फ्रेड कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉक्टर दीनानाथ झाड़े देश के झंडे के प्रति संदेश दिया। वही आर्किटेक्चर के प्राचार्य प्रो शाजू चेरियन ने ध्वज में विभिन्न रंगों की उपयोगिता का स्पष्टीकरण दिया। महाविद्यालय के सीईओबच्चों को समझाया कि यह जो तिरंगा है वीरों की बलिदान का द्योतक है ।अंत में राष्ट्रगान करके मार्च का समापन किया गया। इसी कार्यक्रम के दौरान सैंट विलफ्रेड कॉलेज ऑफ फार्मेसी की अध्यक्षता में जीडी बड़ाया ऑडिटोरियम में राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जिसमें मराठी फिल्म के हीरो हीरोइन उपस्थित रहे। इसअवसर पर महाविद्यालय के सचिव डॉ केशव बढ़ाया ने देश के सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दिया।
Comments
Post a Comment