छत्रपति शिवाजी महाराज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में विश्व जल दिवस मनया गया l



छत्रपति शिवाजी महाराज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में विश्व जल दिवस मनया गया l इस मौके पर संस्था के सचिव डॉ केशव बड़ाया जी ने सभी स्टाफ और विद्यार्थी को जल बचाने और सही इस्तेमाल करने को कहा। सीएसएमआईटी में इस दिन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता रखी गई, जिस्मे कबी 40 से ज्यादा विद्यार्थी ने जल से जुड़े विषय पर पोस्टर बनाया। जिस्मे प्रथम पोजीशन रिंकू जगताप और कल्याणी जाधव रहे, दुसरी पोजीशन रुतुजा, श्रेया, गायत्री, प्रेरणा, शीरत और श्रुति रहे। वहीँ तीसरा पोजीशन सृष्टि, प्राची, वैष्णवी के साथ साथ अलीशा गतादे भी रही। प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र दुबे ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दीया और ऐसे ही कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित कियाl साथ में कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर स्वप्निल भोईर और प्रोफेसर रेवती बगड़े को सफल कार्यक्रम के लिए बधाईयां दिया। इस मौके पर प्रोफेसर मनोज डोंगरे, प्रोफेसर श्वेता उमाले, प्रोफेसर श्रेयस पांडे, प्रोफेसर अनूप मौर्य, प्रोफेसर हरीश मौर्य, प्रोफेसर नूतन, प्रोफेसर नीता, प्रोफेसर प्रतीक्षा, प्रोफेसर श्रद्धा, प्रोफेसर वंदना, प्रोफेसर कालिदास, प्रोफेसर स्नेहल, प्रोफेसर भरत, प्रोफेसर तेजस्विनी, प्रो पूर्वा, प्रो धीरज आदि लोग भी रहे। 



Comments

Popular posts from this blog