आवाज कोकणचा / नवी मुंबई
प्रतिनीधी ( अशोक म्हात्रे )
प्रो.(डॉ. )मृत्युंजय पांडे को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
सोसाइटी ऑफ एकेडमिक रिसर्च फॉर रूरल डेवलपमेंट के द्वार शिक्षा के क्षेत्र में सेंट विल्फ्रेड कॉलेज के प्रचार्य डॉ. मृत्युंजय पाण्डेय को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। डॉ मृत्युंजय पाण्डेय 16 वर्ष से अधिक समय से विद्याथियों के उनके करियर बनाने में मदद कर रहे हैं। डॉ. पाण्डेय कानून शिक्षा, ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी को शिक्षित करने में अपना योगदान दे रहे। उनके विशिष्ट कार्यों के लिए अलग-अलग काई संथायों से सम्मान मिला है। डॉ. पांडे ग्रामीण विद्यार्थियों को जिनका कोई समर्थन नहीं, उन्हें कानून की पढ़ाई में मदद कर उसकी कानूनी फर्म खुलवा के उनके भविष्य को बचाने में मदद करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के अभिभावक डा. पाण्डेय पर ऐसे भरोसा करते हैं जैसे वैदिक काल के कुलगुरु हों। डॉक्टर पाण्डेय के छात्र जबतक आपने को विधि के के क्षेत्र में अपने को स्थापित नहीं कर लेते तब तक डॉक्टर पांडे उनके सहयोग में लगे रहते हैं। डॉक्टर पांडे यूनिवर्सल क्लास का संचालन करते हैं जिसमें गरीब बच्चे निशुल्क न्यायिक सेवा की तैयारी कराया जाता हैं।
Comments
Post a Comment