आवाज कोकणचा / नवी मुंबई

प्रतिनीधी / झंकृती उपाध्याय

 ब्राम्हण समाज नवी मुंबई में नारियल पूर्णिमा का दिखा भरपूर उत्साह....


‘समस्त ब्राह्मण समाज’ नवी मुंबई, द्वारा वाशी के गुजरात भवन में रक्षाबंधन , नारियल पूर्णिमा के दिन ब्रह्मसूत्र बदलने का धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें एरोली से पनवेल तक के ब्राह्मण परिवार सम्मिलित हुए। पूरे कार्यक्रम को बहुत ही धार्मिक विधि के साथ संपन्न किया गया ।



 धार्मिक विधि के बाद ब्रह्म भोज भी रखा गया था । अंदाजन ढाई सौ लोगों ने इसमें हिस्सा लिया । संस्था के प्रमुख श्री पंकज भाई दवे ने इस मौके पर सभी को संबोधित करते हुए कहा की मुझे आप सभी का साथ सहकार चाहिए  खासकर युवा वर्ग और महिला वर्ग का हमारा ध्येय है कि नवी मुंबई में ब्राह्मण समाज का एक भवन खड़ा होना चाहिए । 



 उप प्रमुख श्री अजीत भाई जोशी जी ने बताया की कॉरोना के कठिन काल के बाद वापिस सब की उपस्थिति बहुत ही आनंदित कर रही है, अगले साल इस आयोजन में हमारी संख्या 500 होनी चाहिए.संस्था के ज्वाइंट सेक्रेटरी,पत्रकार श्री नीलेश उपाध्याय जी ने प्रमुख श्री के निवेदन को पढ़ते हुए कहा की युवा वर्ग हमारी शक्ति है उसे संगठित करना हमारा लक्ष्य है,इस साल से हम क्रिकेट मैच का भी आयोजन करने वाले है.ज्ञात रहे की ‘समस्त ब्राह्मण समाज’ नई मुंबई की यह संस्था अपने समाज के लिए धार्मिक आयोजन के साथ ही साथ मेडिकल चेकअप कैंप,विद्यार्थी ओ को स्कॉलरशिप,जरूरत मंद बीमार सभ्यो को आर्थिक सहयोग इत्यादि कार्य भी करती रहती है ।



Comments

Popular posts from this blog