आवाज कोकणचा / ठाणे
संवाददाता
नवसमाज विद्यामंदिर मानिवली में परीक्षा पर चर्चा और करियर गाइडेंस का सफल आयोजन
भिवंडी - मानिवली 29.01.24
नवसमाज विद्यामंदिर मानिवली में गुरुकुल एज्युकेशन चेरिटेबल संस्था द्वारा दसवीं के विद्यार्थियों हेतु करियर गाइडेंस शिबिर का आयोजन किया किया । मार्गदर्शक के तौर पर प्रो डॉ दिनेश गुप्ता - आनंदश्री आमंत्रित थे। उन्हीने दसवीं और बारहवीं के बाद की दिशाएं राहें के बारे में गहराई से मार्गदर्शन किया।
इसी के साथ साथ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के परीक्षा पर चर्चा का लाईव्ह टेलिकास्ट का भी लाभ इसी कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्या - पाटिल मेम का विशेष सहभाग रहा, तथा प्रो वैभव ठाकरे सर, विनोद सर, जितेश पाटिल सर का मुख्य योगदान रहा।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने करियर से सम्बन्धित कई सवाल पूछे जिसका वहीं पर निवारण किया गया।
Comments
Post a Comment